चिकित्सा विभाग के ठेकेदार की लापरवाही के चलते नाला हुआ पूर्णरूप से बंद,गंदगी का आलम

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
बघेरा 04 जून (केकड़ी पत्रिका/ललित नामा)ग्राम पंचायत बघेरा मे पिछले कई महिनो से हॉस्पिटल निर्माण का काम चल रहा है जिसके चलते हॉस्पिटल निर्माण करने वाले ठेकेदार ने अंदर निर्माण सामग्री ले जाने के लिये, अस्पताल के बाहर से गुजर रहे ग्राम के मुख्य नाले को मिट्टी व पत्थर डालकर बंद कर दिया । अब जबकि अस्पताल का निर्माण करीब करीब पूरा हो चुका है इसके बाद भी ठेकेदार द्वारा नाले की कोई सूद नही ली जा रही है, ना नाले से पत्थर निकाले जा रहे है, ना मिट्टी।
नाला बंद और गंदगी का आलाम
आलम ये है की पुरा नाला गन्दगी से भर गया है और पानी रोड़ पर फ़ेलने लग गया है, जिससे अस्पताल मे आने वाले मरीजो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अभी तीन चार रोज पहले ही एक वृद्ध औरत कीचड़ मे फिसलकर चोटिल हो गयी थी । सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की साख को लग रहा बट्टा, एक तरफ केंद्र सरकार देश को स्वच्छ बनाये रखने के लिये करोड़ो रुपया पानी की तरह बहा रही है,
मंडरा रहा है मौसमी बिमारियों के फ़ेलने का खतरा
चिकित्सा विभाग के ठेकेदार की अनदेखी के चलते ग्रामवासीयो को मौसमी बिमारी फ़ेलने का डर सता रहा है, क्युंकि एक तरफ बरसात का मौसम आने वाला है तो दुसरी तरफ गांव के मुख्य नाले गन्दगी से भरे पड़े है, और बरसाती बिमारियो डेंगू, मलेरिया, उल्टी दस्त का खुले दिल से बाहे फेलाकर स्वागत करने को तैय्यार है।
इनका कहना है
“एक तरफ चिकित्सा विभाग की लापरवाही, उदासीनता और दूसरी तरफ मौसमी बीमारियों के फ़ेलने का खतरा………बेचारे ग्रामवासी लड़े तो किससे लड़े ।”-प्रहलाद गुर्जर