डॉ लाल तदानी,कुंज बिहारी और विजय कुमार “महाराणा प्रताप ट्रॉफी” से सम्मानित

अजमेर 03 जून( केकड़ी पत्रिका) देश भक्ति गानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर समिति के संस्थापक संरक्षक डॉ लाल तदानी निदेशक कुंज बिहारी और समन्वयक विजय कुमार शर्मा महाराणा प्रताप की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया तथा श्रेष्ठ राजपूत क्षत्राणी वेशभूषा में रानी चौधरी रश्मि मिश्रा और वंदना मिश्रा को क्रमश : प्रथम रानी चोधरी द्वितीय रश्मि मिश्रा तृतीय वंदना मिश्रा पुरस्कार से नवाजा गया । हंसराज खारोल की रिपोर्ट
