ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर एक दिवसीय शिविर हुआ आयोजित,6 दिव्यांगों की गई चिकित्सकीय जांच,

कुशायता, 03 जून (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय पर मंगलवार को एक दिवसीय विशेष योग्यजनो शिविर का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय के ईमित्र संचालक भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को एक दिवसीय शिविर में मंगलवार को दिव्यांग अंग उपकरण प्राप्त पुर्ण आवेदन पत्र 06 प्राप्त हुआ ।
दव्यांग प्रमाण पत्र नवीन आवेदन पत्र 0 दिव्यांग प्रमाण पत्र को डिजीट लाज्ट आवेदन पत्र 0 दिव्यांगों की चिकित्सकीय जांच 06 रेल एंव बस पास आवेदन पत्र 0 पालनहार नवीन आवेदन पत्र 0 पालनहार वार्षिक सत्यापन 0 सामाजिक सुरक्षा पेंशन नवीन आवेदन पत्र 0 सामाजिक सुरक्षा पेंशन वार्षिक सत्यापन 0 मुख्यमंत्री स्वरोजगार रिण योजना आवेदन पत्र0 मुख्यमंत्री सुखद दाम्पत्य योजना नवीन आवेदन पत्र 0 मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आवेदन पत्र 0 ओर अन्य कार्य भी 0 रहा है।
संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अजमेर के पत्र- क्रमांक एसपी-1 दिनाक 29.05.2025 व सूचना प्रतीक की और संचार विभाग अजमेर के पत्रांक 326 दिनांक 30.05.2025 की पालना में एवं विकास अधिकारी सावर के पत्र अनुसार ब्लॉक सावर में विशेष योग्यजनो को और अधिक सुविधा एवं संबल प्रदान करने दिनांक3.06.2025 से 30.05.2025 तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें शिविर स्थल पर ऑनलाइन नवीन आवेदन पेंशन रो का भोतिक सत्यापन आदि विविध कार्य संपादित किया जाना है| शिविर में ई मित्र संचालन की ड्यूटी लगाई गई है|
इसी प्रकार ग्राम पंचायत आलोली में 4 जून को ग्राम पंचायत बाढ का झोपडा में 5 जून. ग्राम पंचायत बाजटा में 6 जून बाडावास 9 जून चितिवास में 10 जून धून्धरी 11जून गिरवरपुरा 12 जून गुलगांव 13 जिन गोरधा में 16 जून घटियाली 17 जून कालेडा कंवर जी 18 जून , ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर 19 जून को मेहरूकला 20 जून नया गाँव मीणा का 23 जून पारा 24 जून ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर 25 जून को सदारी 26 जून सदारा 27 जून को टांकावास 30 जून को शिविर का आयोजन किया जाएगा|