कुशायता में कृषि विभाग द्वारा पोषक तत्व प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

कुशायता, 30 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम में शुकवार को कृषि विभाग द्वारा समन्वित पोषक तत्व प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें सहायक कृषि अधिकारी रामदयाल कुमावत ने किसानों को फसल उत्पादन वृद्धि हेतु पोषक तत्व का प्रयोग करना व फसलों में उनका महत्व के साथ-साथ उनकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कृषि पर्यवेक्षक बाबु लाल मीणा ने बताया कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं तारबंदी फॉर्म पोंड सिंचाई पाइपलाइन प्राकृतिक खेती वर्मी कंपोस्ट इकाई के बारे में जानकारी प्रदान की विभाग द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न योजना,अनुदान के बारे में भी बताया गया ।
सरपंच रसाल देवी खारोल, ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिंह चौधरी, कृषि पर्यवेक्षक गोरधा रामदयाल मीणा, सरपंच प्रतिनिधि शिवराज खारोल पूर्व वार्ड पंच जगदीश खारोल, पूर्व सरपंच दीपक खारोल, कमलेश खारोल, दशरथ खारोल, राधेश्याम खाती, सत्यनारायण खाती गोपाल जाट आदि मोजूद थे|