कीडवा का झोपडा में श्री चार भुजा मन्दिर की 31वीं वर्ष गांठ पर हुए धार्मिक आयोजन

कुशायता 29 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव कीडवा का झोपडा में गुरुवार को श्री चार भुजा मन्दिर की 31 वी वर्षगांठ परवकाई धार्मिक आयोजन हुए।कीडवा का झोपडा निवासी गोपाल लाल मीणा मानसिंह मीणा कालूराम मीणा लक्ष्मण मीणा नरेश मीणा हेमराज मीणा लादूराम मीणा ओम प्रकाश मीणा शांतिलाल मीणा शिवराज मीणा, बाबूलाल मीना मीना फूलचंद मीना,ने बताया कि बुधवार रात्रि को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया है| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधूर भजनों की प्रस्तुतियां दी
मानसिह मीणा,ने बताया कि गुरूवार को 29 मई 2025 को प्रातः 10 बजकर 15 मिनट पर गाँव बार रसोई का आयोजन किया और लाडु बाटी का भोग लगाया,आसपास के सभी गांवो कुशायता, बिसुदनी उमेदपुरा पिपलाज सोकिया का खेड़ा,चिकलिया, मेहरूकला, कीडवा का झोपडा,लोधा का झोपडा,सुरजपुरा,भीमपुरा, सावर,गंधेर, ठीठोडा माफी, लसाडिया,सहित आसपास के सभी गांवो के महिला एंव पुरुष द्वारा लड्डू बाटी का जमकर आनंद उठाया गया