30 July 2025

स्वस्ति धाम जैन मंदिर में डेढ़ करोड़ की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,दो आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

0
IMG-20250528-WA0020

सावर/जहाजपुर 28 मई)केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)जहाजपुर स्वस्ति धाम जैन मंदिर में 22 मई की मध्यरात्रि हुई डेढ़ करोड़ रुपये की बहुमूल्य धातु चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को निरुद्ध किया गया है। मंदिर से चोरी गया सोने-चांदी से निर्मित सूर्याकार भामंडल, कछुआ व श्री यंत्र मंदिर की मूर्ति का हिस्सा था और धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण था।

घटना का विवरण:

23 मई 2025 को मंदिर समिति के मंत्री पारस कुमार जैन (उम्र 50 वर्ष) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 22 मई की रात 12 से 1 बजे के बीच एक अज्ञात व्यक्ति ने श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ दिगंबर जैन मंदिर में सेंधमारी कर लगभग 1305 ग्राम सोने व 3 किलो चांदी से निर्मित मूर्ति का भामंडल, कछुआ व श्री यंत्र चोरी कर लिया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी।

जांच और कार्रवाई:

मामला अत्यंत संवेदनशील और धार्मिक भावना से जुड़ा होने के कारण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश में विशेष टीमों का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश आर्य, वृताधिकारी नरेन्द्र पारीक और थानाधिकारी राजकुमार की निगरानी में जांच शुरू की गई।

सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपी के हुलिये के आधार पर उसकी गतिविधियों की तस्दीक की गई। तकनीकी अनुसंधान और क्षेत्रीय जांच के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों राजाराम उर्फ राज (उम्र 23) एवं बलराम (उम्र 23), दोनों निवासी हीरा का बाड़ा (धोवड़ा), थाना दबलाना, जिला बूंदी को गिरफ्तार किया। साथ ही एक विधि से संघर्षरत बालक को भी निरुद्ध किया गया है।

पुलिस की तत्परता से मिली सफलता:

जैन समाज और स्थानीय नागरिकों में इस चोरी को लेकर भारी आक्रोश था। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से न सिर्फ आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, बल्कि जनता में विश्वास भी बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page