1 July 2025

एम एल डी अकादमी का शानदार प्रदर्शन: सफलता की नई ऊंचाई

0
Screenshot_2025-05-26-18-36-15-61_7352322957d4404136654ef4adb64504

केकड़ी 26 मई (केकड़ी पत्रिका)श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी ने एक बार फिर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित 8वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई ऊंचाई लिखी है।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है। इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे , निदेशक डॉ.अविनाश दुबे , अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस वर्ष की परीक्षा में नैतिक साहू , अमन कुम्हार, अक्षरा मोची, आलिया, अंजलि खटीक, आरती गुर्जर, कोमल साहू आदि विद्यार्थी A ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं। यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि विद्यालय के लिए भी एक बड़ी पहचान है।

एम एल डी बालिका की प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों पर बहुत गर्व है। यह परिणाम उनकी अथक मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का नतीजा है।

हम हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इस उपलक्ष पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने भी सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह परिणाम एम.एल.डी. विद्यालय को क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित करता है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी विकास सिंह शक्तावत, मनोज कुमार वर्मा,भावना दवे, ओमप्रकाश रेगर, विनोद कुमार साहू, सीताराम मीणा,अनुराग दाधीच आदि आचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page