लायंस क्लब सावर को 11 अवार्ड से नवाजा

सावर 26 मई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल)लायंस क्लब प्रांत 32 33 E2 के संभाग तीन के संभागीय अधिवेशन गीता रिसोर्ट ब्यावर में आयोजित हुआ।जिसमें 10 क्लब के 189 लायन सदस्यों ने भाग लिया। संभागीय अधिवेशन अंकित रिजकोंन 2025 में मुख्य अतिथि P.M.J.F. लायन अरविंद शर्मा उदयपुर, अति मुख्य अतिथि गवर्नर एम जे एफ लायन श्यामसुंदर मंत्री, मुख्य वक्ता एमजेएफ लायन निशांत जैन भीलवाड़ा विशिष्ट अतिथि एम जे एफ लायन दिलीप कुमार तोषनीवाल भीलवाड़ा थे। अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष रमेश एच माहेश्वरी ने की। क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पुनीत टवानी, लायन निहाल चंद मुनोत, लायन मुरारी लाल गर्ग भी मंचासीन थे।संभागीय अध्यक्ष रमेश एच माहेश्वरी ने संभाग के सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों में लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष एवं लायन अविनाश कोठारी को सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष के पुरस्कार से नवाजा।

लायंस क्लब सावर को 11 अवार्ड से नवाजा गया।संभाग में लायंस क्लब सावर को सर्वश्रेष्ठ नेत्र ऑपरेशन, बेस्ट वर्क इन एनवायरनमेंट, एक्सीलेंट क्लब ऑफ रीजन, एक्सीलेंट वर्क इन संस्कार निर्माण, लीडर्स ऑफ़ रीजन लायन रामेश्वर प्रसाद सुवालका,लायन अशोक कुमार जैन, लायन अविनाश कोठारी, को पुरस्कृत किया गया।रीजन कॉन्फ्रेंस में लायन मनोज कुमार सैनी, लायन रामदेव प्रजापत, लायन सुशीला सुवालका, लायन सुमन कोठारी, लायन पूनम सैनी, लायन कैलाशी देवी प्रजापत, लायन केदारमल जांगिड़ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।