ग्रीष्मकालीन शिविर 2025 का हुआ समापन समारोह

केकड़ी 26 मई (केकड़ी पत्रिका) ग्रीष्मकालीन शिविर 2025 का समापन समारोह**एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी केकड़ी में चल रहे दस दिवसीय समर कैंप का आज समापन समारोह आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केकड़ी के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री विष्णु कुमार शर्मा जी एवं अन्य अतिथि के रूप में एम.एल. डी . इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक महोदय डॉ अविनाश दुबे व निदेशक महोदया श्रीमती प्रतिभा दुबे, रिटायर्ड प्रधानाचार्य महोदय ब्रजराज शर्मा ,एम.एल.डी. इनटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता कुमावत ,श्री मिश्रीलाल दुबे प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता जोशी उपस्थित रहे। संस्था के डायरेक्टर महोदय डॉ. अविनाश दुबे द्वारा मुख्य अतिथि सी.बी.ओ साहब श्रीमान विष्णु कुमार शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया । सभी अतिथियों का स्वागत करने के पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा सरस्वती माता की वंदना करते हुए द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात समर कैंप में भाग लेने वाले नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपने विचार संस्था के साथ साझा किए। सभी बच्चों ने बताया कि उन्हें यहाँ आकर क्या-क्या नया सीखने को मिला एवं किन-किन गतिविधियों में उन्होंने भाग लिया। सर्वप्रथम एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक महोदय डॉ. अविनाश दुबे ने अपने विचारों से बच्चों के अंदर उत्साह एवं नई-नई गतिविधियां सीखने की भावना जागृत की। इसके बाद में जूनियर डांस ग्रुप ए के छोटे-छोटे बच्चों ने अपने डांस की प्रस्तुति दी।
इसके बाद मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों ने पिछले दस दिनों में बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट, चित्रकला, मेहंदी , मे बनाई गई अनेक प्रकार की सुंदर कलात्मक रचनाओं का निरीक्षण कर प्रशंसा की। इसके पश्चात सीनियर ग्रुप के बच्चों ने डांस की सुंदर प्रस्तुति दी। उसके पश्चात सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य ब्रजराज जी शर्मा ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं का महत्व समझाते हुए अपने शब्दों से बच्चों को गौरवान्वित करवाया साथ ही छात्रों को खेलों का महत्व भी समझाया। इसी के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए जूनियर डांस ग्रुप बी के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीमान विष्णु कुमार शर्मा जी ने पिस्टल शूटिंग राइफल शूटिंग आर्चरी सेल्फ डिफेंस इन सभी गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी बच्चों में देश के प्रति प्रेम की भावना जागरूक की एवं सभी बच्चों को दूसरों पर निर्भर न होकर अपनी स्वयं की रक्षा करने का संदेश दिया।इसके पश्चात सभी गतिविधियों में भाग लेने वाले बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर एवं मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया।
इसके बाद सीनियर डांस के ग्रुप बी के सभी बच्चों ने अपनी सुंदर सी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात इंग्लिश स्पोकन गतिविधि में भाग लेने वाले बच्चों ने अंग्रेजी भाषा में अपना परिचय दिया एवं दो ग्रुप में बांटे गए बच्चों ने अंग्रेजी भाषा में में वार्तालाप किया। इसके बाद सभी गतिविधियों के शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अंत में सभी बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई। शिविर व्यवस्था अनुराग पाराशर एवं हनुमान मेघवंशी ने संभाली कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारीक एवं प्रगति जोशी द्वारा किया गया मीडिया प्रभारी की भूमिका रामराज कुम्हार एवं शैतान बैरवा ने निभाई।