श्री चार भुजा मन्दिर की 37 वी वर्ष गांठ का होगे कई धार्मिक आयोजन किया जाएगा

कुशायता, 19 मई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल/ हंसराज खारोल ) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के जैन मोहल्ला मे श्री चार भुजा मन्दिर की 20 मई मंगलवार 2025 को हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री चार भुजा मन्दिर 37 वर्षगांठ पर गाँव बार रसोई का आयोजन किया जाएगा|
गोरधा निवासी नाथुराम मीना पूर्व बैंक मैनेजर,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के वार्ड पंच भंवर लाल मीणा, शिवराज मीणा, बाबूलाल मीना चंदा लाल मीना फूलचंद मीना ,चदा मीणा,भंवर लाल सेन, कैलाश सेन,रामकिशन सेन, रामधन सेन, सतू सेन, सियाराम वैष्णव रघुवीर वैष्णव, पवन त्रिलोक जैन, किशन मीणा, श्याम सुंदर जैन गोवर्धन सिंह शांतिलाल जैन भंवर सिंह, नन्दा मीणा पप्पू मीणा राम जसमिना महावीर मीना लाङूराम मीना राधा किशन मीना कैलाश मीना, लाडू राम मीना, जगदीश मीना मिशर लाल मीना , कालू मीणा,ओम प्रकाश मीना सरस डायरी सचिव छगना मीना ने बताया कि सोमवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार द्वारा अपने मधूर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी|गायक कलाकार द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित विशाल भजन संध्या की शुरुआत की जाएगी| गोरधा शिवराज मीणा, भंवर लाल मीणा, चन्दा मीणा,ने बताया कि ने बताया कि ज्येष्ठ बुदी 8 मंगलवार को 20 म ई 2025 को प्रातः 10 बजकर15 मिनट पर गाँव बार रसोई का आयोजन किया जाएगा ओर लाडु बाटी का भोग लगाया जाएगा है और आसपास के सभी गांवो कुशायता, बिसुदनी उमेदपुरा पिपलाज सोकिया का खेड़ा,चिकलिया, मेहरूकला, कीडवा का झोपडा,लोधा का झोपडा,सुरजपुरा,भीमपुरा, सावर, गधेर, ठीठोडा माफी,लसाडिया,सहित आसपास के सभी गावो के महिला एंव पुरुष द्वारा गाँव बार रसोई का आयोजन किया जाएगा| कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर के साथ चल रही है|