प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य युवा नेता सागर शर्मा सावर क्षेत्र के गांवो में शोकाकुल बेठक में हुए शामिल,

सावर 18 मई केकड़ी (पत्रिका हंसराज खारोल) प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य युवा नेता सागर शर्मा ने रविवार को सावर क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र के गांवों कुशायता, बिसुदनी कीडवा का झोपडा,निमेडा ,नापाखेडा क्षेत्र के गांवों में शोकाकुल बैठकों में शामिल होने पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सागर शर्मा के साथ सरवाड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पुर्व अध्यक्ष प्रधान धाकड़ सत्यनारायण कोली रहे थे । कुशायता में छगन खारोल, लक्ष्मण मीणा के पिता के निधन होने पर ढांढस बंधाया और सांत्वना दी बैठक कुशायता केकडी पंचायत समिति के पुर्व सदस्य कल्याण मल खारोल, हरनाथ खारोल नाना खारोल, सहित समाज बंधु मौजूद थे।
इसके बाद बिसुदनी कीडवा का झोपडा पहुंचे और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता मेहनत से ही पार्टी मजबूत रहती हैं। कार्यकर्ता को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।कुशायता कांग्रेस कार्यकर्ता सूरज करण बेरवा लालाराम बेरवा भागचंद मीणा राजू खारोल, सोजी नाथ योगी, कालू राम खारोल,दशरथ खारोल, जगदीश खारोल भैरू बैरवा, कार्यकर्ता मौजूद थे बाद में सभी कार्यकर्ता समाज की शोकाकुल बैठक में शामिल हो कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और सांत्वना दी बाद में कीडवा का झोपडा एक मीणा परिवार और एक बिसुदनी नायक परिवार की शोकाकुल बैठकों में शामिल हो कर सांत्वना दी और ढांढस बंधाया और ग्रामीणों की समस्या भी सुनी|कांग्रेस कार्यकर्ता मुकेश धोबी पप्पू रेगर हरि ओम मेघवंशी देवराज मेघवंशी सरवन रेगर गोपीचंद रेगर राजू मेघवंशी शंकर मेघवंशी मानसिंह मीणा, रामकिशन बेरवा दिलीप सिंह शक्तावत, रामराज नायक पहलाद गुर्जर राधेश्याम खाती प्रेम राज गुर्जर, लालाराम बेरवा रमेश कहार,ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के पुर्व सरपंच किशन लाल बलाई, रोडू बैरवा, सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक शामिल होने के बाद कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।