अब गांव में रात बिताएंगे शिक्षा विभाग के अधिकारी,कर्मचारी

Oplus_131072
केकड़ी 18 मई (केकड़ी पत्रिका) शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने श्रीगंगानगर दौरे पर, कहा-‘PO लेवल के अधिकारी से लेकर उपर लेवल के अधिकारियों को हमने निर्देश दिए हैं, महीने में 4 दिन गांव में जाकर रात में रहो, शाम 6 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक गांव में रहो, अगले महीने कठोरता से पालना करने का संकल्प हमने लिया है, अगर किसी भी अधिकारी ने पालना नहीं कि तो शिक्षा विभाग के लिए अच्छा नहीं होगा, गांव में जाने से माता-पिता, बच्चों, बुद्धिजनों से वहां गांव में संवाद होगा, नई बात सीखने को मिलेगी, कमियां दूर होंगी, शिक्षा की बात माता-पिता तक पहुंचे, माता-पिता की बात अध्यापक तक पहुंचे इसलिए निर्देश दिए हैं, शिक्षा हमारा परिवार है हमें नीचा नहीं देखना पड़े इसलिए हमारे शिक्षक मेहनत कर रहे हैं’