दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला की सोने की नथ लेकर भागे उचक्कों को पुलिस ने दबोचा,

केकड़ी- 18 मई (केकड़ी पत्रिका) शहर में पिछले कुछ दिनों से चोरी ओर दिन दहाड़े लुट ओर झीना झपटी की घटना देखी है । पुलिस इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगाने और आरोपियों/अपराधियों को पकड़ने के लिए के सक्रिय और तत्पर थी इसी के चलते दिन दहाड़े बुजुर्ग महिला की सोने की नथ लेकर भागे उचक्कों को पुलिस ने दबोचा, एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है
ज्ञात हो कि बाइक पर सवार दो युवक 10 मई को 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला बादाम देवी से छीना झपटी कर नथ ले भागे थे पुलिस ने लूट के आरोपी कुलदीप वैष्णव व नवीन मारू निवासी विजयनगर को गिरफ़्तार किया । डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम की बड़ी कार्रवाई।