स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा किया घोषित

बघेरा 17 मई (केकड़ी पत्रिका) स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में राज्य सरकार निर्देशानुसार सत्र 2024- 25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम 16/5/2025 को कक्षा p4,p5 1,2.,3,4,6,7,9 का घोषित किया गया ।
उत्कृष्ट रहा परिणाम
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश शर्मा व विशिष्ट अतिथि विष्णु सोनी, अध्यक्षता बछराज शर्मा ने की बच्चे परिणाम को लेकर काफी उत्साहित नजर आए ,कक्षा 9 में प्रथम स्थान अंकित कुमावत 87.5 प्रतिशत.कक्षा 7 में मनीषा कुमावत,ने 95.2 प्रतिशत कक्षा 6 में अर्जुन कुमावत ने 95 प्रतिशत, कक्षा 4 में भाग्य लक्ष्मी सैनी कक्षा 3 में अर्पिता वर्मा कक्षा 2 में दक्ष सिंह ,कक्षा 1 में अवंतिका कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इनकी रही मौजूदगी
बच्चे अंकतालिका और उपहार लेकर खुश हुए। अध्यक्ष महोदय ने इनकी उज्जवल भविष्य की कामना और बधाई दी।इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण सुखलाल योगी ,सीताराम सैनी,अशोक कुमार शुक्ला,लालचंद कुम्हार, ओम प्रकाश सैनी, कृष्णा राठौर मंजू शर्मा,विमला जांगिड़,सीना जाट, गुड्डा रैगर,गीता हाडा आदि उपस्थित रहे lइस कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।