सोकिया का खेडा में हैण्डम्प को ठीक करने से मिली ग्रामीणों को राहत

सावर 17 मई (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षैत्र गांव सोकिया का खेडा में रामेश्वर दरोगा के बाडा के सामने पांच दिन खराब पडा हैण्डपम्प को ठीक किया गया। सावर जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर राजावत कंस्ट्रक्शन ठेकेदार गणेश कुमार द्वारा शनिवार दोहपर की 5: बजकर 20 मिनिट पर को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गांव सोकिया का खेडा के चार भुजा मन्दिर एवं रामेश्वर दरोगा के बाडा के सामने ने पहुंचकर हैण्डपम्प को ठीक किया है ।
हैण्डपम्प ठीक होने से ग्रामीणो पानी पीने से राहत मिली है ।ग्रामीणो को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।विजय सिह राव,सरपंच पपिता देवी मीणा,वार्ड पंच आशा देवी वैष्णव, रवि वैष्णव,ओम प्रकाश मीणा, रामेश्वर दरोगा, हेमराज सिह दरोगा,मेवा लाल सिह दरोगा, मुरली सिह दरोगा,शिवराज दरोगा, बबलू सिह दरोगा, नन्दकिशोर दरोगा,विक्रम सिंह दरोगा, लोकेश दरोगा, हंसराज खारोल कुशायता पत्रकार आदि मोजूद थे|