लसाडिया में श्री बाबा रामदेव मन्दिर की 3वी वर्षगांठ पर हुए धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

कुशायता 17 मई ( केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत लसाडिया मुख्यालय के बलाई मोहल्ला मे श्री बाबा रामदेव जी मन्दिर की 17 मई शनिवार 2025 को हर वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री बाबा रामदेव महाराज की 3 वर्षगांठ का आयोजन किया गया है| बुद्धि प्रकाश बलाई कंपाउंडर लसाडिया ने बताया कि शुकवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार राज भारती जी महाराज मण्डल द्वारा अपने मधूर भजनों की प्रस्तुतियां दी गई|
गायक कलाकार द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित विशाल भजन संध्या की शुरुआत की गई है।लसाडिया के बुद्धि प्रकाश बलाई ने बताया कि ने बताया कि ज्येष्ठ बुदी 5 शनिवार को 17 म ई 2025 को प्रातः 8 बजे जूलूस निकाला गया है प्रातः 10 बजकर15 मिनट फर भोजन प्रसादी का वितरण किया गया| प्रातः 8 बजकर15 मिनट पर 51 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली गई डीजे के साथ में शोभा यात्रा में जुलूस अखाड़ा का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया है|
अध्यक्षता महन्त श्री शिव प्रकाश जी महाराज अलग स्थान पारा, बाबा रामदेव जी महाराज कमेटी के अध्यक्ष हंसराज बलाई मनोज मेघवंशी बबलू मेघवंशी देवराज मेघवंशी मोहन मेघवंशी दुर्गा लाल मेघवंशी बाबा रामदेव जी महाराज के पुजारी राधेश्याम मेघवंशी महेंद्र मेघवंशी मिट्ठू लाल मेघवंशी छोटू लाल मेघवंशी घीसू लाल मेघवंशी कारीगर ओमप्रकाश मेघवंशी जगदीश मेघवंशी सांवरलाल मेघवंशी शिवराज मेघवंशी दिनेश मेघवंशी रामराज मेघवंशी कालू मेघवंशी भवरलाल मेघवंशी गंगाराम मेघवंशी आदि मोजूद थे|