स्वच्छ भारत मिशन की अभिनव पहल- बर्तन बैंक का हुआ शुभारंभ

कुशायता 16 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंहरुकलां में बर्तन बैंक का शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।
ग्रामीण इलाकों में प्लास्टिक और डिस्पोजल के उपयोग को कम करने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर बर्तन बैंक बनाए जा रहे हैं, इसके तहत पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत मेंहरुकलां को उक्त योजना में शामिल किया गया।बर्तन बैंक उद्घाटन समारोह मे भाजपा जिला देहात महामंत्री एवं प्रधान प्रतिनिधि राय चंद्र बागड़ी, विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा, स्वच्छ भारत मिशन ब्लॉक समन्वयक प्रियंक दाधीच, सरपंच प्रतिनिधि राजू जैन ,राजीविका मैनेजर फिरदौस बानो, वार्ड पंच विमला देवी वैष्णव की गरिमामय उपस्थित में आयोजित किया गया ।
आगंतुक अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राजू जैन, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश शर्मा, कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट द्वारा राजस्थानी परंपरा के अनुसार किया गया ! प्रधान प्रतिनिधि रायचन्द बागड़ी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए बर्तन बैंक योजना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की देन बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक रोकथाम हेतु क्रांतिकारी कदम बताया ।
विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा ने प्लास्टिक दुष्प्रभाव की जानकारी देते हुए बर्तन बैंक योजना के अधिकतम प्रचार प्रसार हेतु ग्रामीण महिलाओं से आह्वान किया । बर्तन बैंक अंतर्गत राधिका राजीविका स्वयं सहायता समूह को 450 सेट बर्तन दिए गए जिसमें एक सेट में एक थाली, तीन कटोरी ,एक चम्मच और एक गिलास शामिल है।स्वच्छता समन्वयक प्रियंक दाधीच ने मंच संचालन करते हुए बर्तन बैंक योजना के सभी पहलुओं एवं दिशा निर्देशों पर प्रकाश डाला ।
इस अवसर पर बर्तन बैंक के सफल संचालन हेतु ग्राम पंचायत एवं राधिका महिला स्वयं सहायता समूह के मध्य एम. ओ. यू .किया गया ! बर्तन बैंक उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी महावीर प्रसाद वैष्णव ,कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट, पप्पू लाल कहार, निर्मला, सुशीला देवी, कजोड़ी देवी, सोनिया, बैंक प्रतिनिधि योगेंद्र सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे ।