वक्फ( संशोधन) अधिनियम 2025 को लेकर भाजपा का विधानसभा स्तर की संगोष्ठी का आयोजन

0
IMG_20250503_164813

केकड़ी 03 मई (केकड़ी पत्रिका) हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पुराने वक्फ कानून की कुछ खामियों को दूर करने के लिए वक़्फ़ संशोधन अधिनियम संसद द्वारा पारित किया गया । इस कानून को लेकर फैली हुई भ्रांतियां को दूर करने के लिए भाजपा द्वारा विधानसभा स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन नगर परिषद सभागार भवन में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने संबोधित करते हुए बताया कि पुराने कानून में कमियों के कारण वकफ संपत्ति से होने वाली आमदनी से गरीब मुसलमान व मुस्लिम बहनों को कोई फायदा नहीं मिल रहा था हजारों वक्फ संपत्तियों पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने कब्जा कर रखा था केंद्र की बीजेपी सरकारी चाहती है कि वक़्फ़ संपत्तियो के प्रबंधन में पारदर्शिता लाई जाए और वक्फ की जाने वाली संपत्तियों से होने वाली आमदनी में गरीब तबके के मुसलमान व जरूरतमंद मुस्लिम महिलाओं को आर्थिक रूप से लाभ मिले।

Oplus_131072

इस कार्यक्रम के जिला संयोजक शाकिर खान ने मुस्लिम भाइयों से आग्रह किया है कि वे किसी भ्रांति में नहीं आए इस कानून में संशोधन से मस्जिदे, ईदगाह व कब्रिस्तान को बाहर रखा गया है यह संशोधन आम मुसलमान व गरीब महिलाओं के हित में किया गया है।पिछले कहीं सालों से जो प्रभावशाली लोग वक्फ की संपत्तियां पर कब्जा करके बैठे हुए हैं उनको यह संशोधन हजम नहीं हो रहा है क्योंकि वे लोग वर्षों से वक्फ की संपत्तियों की मलाई खा रहे हैं कोई भी हिसाब किताब पेश नहीं करते हैं जिससे वक्फ की गई संपत्तियों का मुख्य उद्देश्य निष्फल हो रहा है ।

इनकी रही मोजूदगी

इस मौके पर उप जिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा, वीर सावरकर मंडल राजवीर भींचर, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी गणेश चौकी मंडल अध्यक्ष गजराज कीर ब्राह्मणी माता मंदिर सत्यनारायण गुर्जर, नगर परिषद केकड़ी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पूर्व प्रधान भूपेंद्र सिंह शक्तावत, महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आशा कँवर,कार्यक्रम सहसंयोजक नासिर मंसूरी, मोहसिना बानो, वक्फ बोर्ड केकड़ी अध्यक्ष सज्जू मंसूरी सलीम मेवाती, जाकिर मंसूरी,लतीफ मोहमद एडवोकेट,हाजी अब्दुल लतीफ, हाजी खालिक बिसायती, इक़बाल सेक्टरी, जाकिर देशवाली, रफीक पठान, रफीक मंसूरी, इक़बाल रंगरेज़, लुकमान शाह रज्जाक बघेरा,रफीक सरवाड़, सलीम भाटी छोटू भाटी नसीम रंगरेज़ पूर्व मंडल अध्यक्ष बलराज मेहरचदानी अनिल राठी सुरेश सेन महामंत्री कैलाश चौधरी सरवाड़ महामंत्री कैलाश गारू सज्जन सिंह जोधा, उपाध्यक्ष धनराज चौधरी, भेरू लाल साहू,राम बाबू सांगरिया महेन्द्र रेगर,धनराज नायक विनोद विजय चंद्र प्रकाश शर्मा,अमन चौधरी, संजय बेनीवाल, राजेश मेहरचंदनी पार्षद लोकेश साहू,सुरेश चौधरी सहित सेकड़ो अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़े लोग शामिल रहे।अंत में केकड़ी शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने सभी का धन्यवाद पारित किया । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अर्जुन सिंह शक्तावत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page