पंचायतों की लापरवाही पर एडीएम सख्त, जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारी होंगे जवाब

0
IMG-20250501-WA0015

केकड़ी 01 मई (केकड़ी पत्रिका) अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मंगलवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अजगरा और लल्लाई पंचायतों का औचक निरीक्षण किया, जिसमें जनसुनवाई की गंभीर अनदेखी उजागर हुई।

जन सुनवाई आदेश पर लापरवाही

अजगरा पंचायत में राज्य सरकार के निर्देशानुसार जनसुनवाई का आयोजन ही नहीं किया गया, जबकि लल्लाई में भी ग्राम विकास अधिकारी और अन्य संबंधित कार्मिक नदारद मिले।अजगरा की जनसुनवाई में केवल एक परिवाद दर्ज हुआ, जिसकी प्रतिलिपि भी मौके पर नहीं मिली। इस पर एडीएम ने गहरी नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उपखंड अधिकारी व विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

अधिकारी रहे नदारत,एसडीएम सख्त

लल्लाई पंचायत की स्थिति भी चिंताजनक रही। जनसुनवाई के दौरान वहां भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं था। एडीएम ने कहा कि इस तरह की लापरवाही दर्शाती है कि निचले स्तर पर कर्मचारी जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम को गंभीरता से नहीं ले रहे। प्रचार-प्रसार की कमी के कारण ग्रामीणों की समस्याएं सामने ही नहीं आ पा रहीं, जो शासन की मंशा के विपरीत है।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जनसुनवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहे हैं, ताकि ग्रामीणों की शिकायतों का समयबद्ध और प्रभावी समाधान हो सके। इसमें विभागीय अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की भी अहम भूमिका है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page