पहलगाम आतंकी हमले की घोर भर्त्सना संगीतमय कार्यक्रम की 69 कड़ी में 35 सदस्यों ने दी अश्रुपूरित स्वरांजली

0
IMG-20250428-WA0005

अजमेर 28 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) शहर में इंडिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसाइटी के 5वें वर्ष में संगीतमय कार्यक्रम की 35 सदस्यों ने मिले सुर मेरा तुम्हारा की अनवरत चलती आ रही 69 कड़ी में यादगार गीतों से स्वरांजली देकर वाह वाही लूटी ।

सचिव नीरज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह में जिन बॉलीवुड कलाकारों जितेंद्र ,माधुरी दीक्षित,जया भादुड़ी, सुनील दत्त,शकील बदायूं, संगीतकार नौशाद, राजेश रोशन, लक्ष्मी कांत प्यारेलाल,मजरूह सुल्तानपुरी,तलत महमूद, के एल सहगल की पुण्यतिथि और जन्म दिन पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी । इनमें आयोजकों के साथ-साथ प्रमुख गायक चंदन सिंह भाटी अनिल जैन , श्याम अर्चना पारीक, कुमकुम जैन, शरद शर्मा, दीपक भार्गव, डॉ अभिषेक माथुर, डॉ एस एन भट्ट, ज्योति खोरवाल,लक्ष्मण हरजानी, कोषाध्यक्ष मोहन मिश्रा, रविंद्र माथुर , दिव्या गोपलानी, वर्षा निहालानी, मीना खियालानी,नरेंद्र यादव ने प्रस्तुति दी ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपेंद्र पाल सिंह ऊषा मित्तल ने सब की अगुवानी की । महासचिव अशोक दरियानानी ने मंच संचालन किया । रिकॉर्डिंग आलोक वर्मा की और मंच साउंड व्यवस्था और गीतों का चयन निदेशक कुंजबिहारी लाल और सांस्कृतिक प्रभारी रश्मि मिश्रा, सह कोषाध्यक्ष वंदना मिश्रा ने बखूबी संभाली । संस्था संरक्षक डॉ लाल थदानी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ अंत में पहलगाम में निहत्थे हिन्दु पर्यटकों पर आतंकी हमले की घोर भर्त्सना करते हुए शहीदों को 2 मिनट मौन रहकर अश्रुपूरित श्रद्धांजली दी । अंत में जेएलएन मेडिकल कॉलेज की सीनियर प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ दीपा थदानी और अध्यक्ष गणेश चौधरी ने सब का आभार जताया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved Ck Innovation | CoverNews by AF themes.

You cannot copy content of this page