लायंस क्लब द्वारा 35 रोगियों को निःशुल्क चश्मे प्रदान किए गए

सावर 22 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय श्रीमती अनोप देवी एवं स्वर्गीय श्री लादू राम सुवालका की स्मृति में आयोजित शिविर में सुवालका परिवार द्वारा आयोजित 23 मार्च 2025 को हुए शिविर के 35 मरीजों को निःशुल्क नजर के चश्मे प्रदान किए गए।

लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने कहा कि अब काला चश्मा हटाकर आज से नजर का चश्मा लगाए एवं सभी की रोशनी अच्छी होने पर खुशी जाहिर की। प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने सभी मरीजों से आव्हान किया कि धक्का धूल धूप एवं धुएं से बचते रहे।
क्लब सचिव अशोक कुमार जैन, कोषाध्यक्ष अविनाश जी कोठारी एवं लायन भूपेंद्र सिंह शक्तावत, लायन आशा कंवर, लायन राजेंद्र प्रताप सिंह, लायन रामदेव प्रजापत ने सभी मरीजों से नेत्र ज्योति के बारे में जानकारी प्राप्त की। सभी उपस्थित 35 मरीज ने लायंस क्लब सावर की भूरी भुरी प्रशंसा की। चश्मा वितरण शिविर में तंजीम खान, कैलाश चंद्र, प्रहलाद गुर्जर ने सराहनीय सहयोग किया।