अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी द्वारा जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

केकड़ी 18 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका) अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी श्री चंद्रशेखर भंडारी द्वारा राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने लू-ताप घात वार्ड की व्यवस्था का बारीकी से जांच कर टास्क फोर्स, रैपिड फोर्स, 108 एम्बुलेंस, बेड की उपलब्धता,ओआरएस पैकेट की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु पाबंद किया। साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए चिकित्सा संस्थान में उपलब्ध जनरेटर कार्यशील अवस्था में रखने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही उन्होंने हीट वेव में बचाव और उपचार के लिए किए जाने वाले उपाय तथा बरते जाने वाले एहतियात का भी व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय में हीटवेव हेतु तैयार वार्ड, सामान्य वार्ड, महिला वार्ड आदि विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों तथा उनके परिजनों से भी संवाद कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने मरीज के साथ आने वाले परिजनों के लिए बैठक व्यवस्था, लाइट, कूलर, पंखा, एसी की उपलब्धता, कार्यरत स्थिति, ठंडे पेयजल की व्यवस्था, चिकित्सकीय संसाधनों, दवाइयां की उपलब्धता,साफ सफाई का अवलोकन कर विस्तार पूर्वक जानकारी ली तथा व्यवस्था में समुचित प्रबंधन करतें हुए आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।