बिजयनगर का उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी न्याति ने किया दौरा

केकड़ी 17 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका)लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन सत्य नारायण न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, के साथ लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक, लायंस क्लब बिजयनगर रॉयल के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए माला पहनाकर कर सम्मान किया।

क्षेत्रीय अध्यक्ष निहालचंद मुणोत, दीपक माहेश्वरी, पूर्व संभागीय अध्यक्ष दिलीप माहेश्वरी, क्लब प्रशासक नरेंद्र पीपाड़ा, शेखर सांड, संजय महावार, अखिल कोटेजा,अरिहंत लोढ़ा, त्रिलोक मूंदड़ा, क्लब प्रशासक ज्ञान चंद कोठारी, आशीष पाटोदी, अरिहंत लोढ़ा, राहुल साजेड़, अखिल कोटेचा, गौतम श्रीमाल,श्री बाला जी हेल्डलूम बीजयनगर,बालमुकुंद बसेर,अभिषेक बसेर, जे पी ज्वेलर विजयनगर के मालिक रतन लाल काबरा, नवनीत काबरा, क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, क्लब के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष लायन अंशुल गोधा, लायन विनोद नाहर, सचिव कमलेश पाटनी, कैलाश डोंगरीवाल, कोषाध्यक्ष लायन प्रकाश जोगड़, लायन अभिषेक कुमार जैन से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।
रिपोर्ट: हंसराज खारोल