बजरी माफिया की दबंगई महिलाओं पर लाठियों से हमला,मामला दर्ज,

कुशायता, 17 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) सावर थाना क्षेत्र के आमली गाँव के पास खारी नदी में बजरी माफिया ओ ने महिलाओं पर लाठी डंडो से हमला कर दिया गया है| मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है| घटना मंगलवार को सुबह 9 बजे की है|
मामले में पीड़ित महिला ने सावर थाना में 18 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है|पीडिता बहा पुत्री सुगना कहार ने रिपोर्ट में बताया कि आमली गाँव में खारी नदी के किनारे उसकी कृषि भूमि है| पास में ही उसकी बहनो ओर परिवार के लोगों की जमीन है|जहाँ पर वे करीब 60-70 वर्षा से खेती कर रहे हैं| मंगलवार को सुबह9 बजे वह ओर उसकी बहन खेती का काम कर रही थीं|
इन्होंने किया हमला इस दोरान आमली खेडा निवासी पप्पू गुजर, भंवर लाल गुर्जर सुरेश गुर्जर गोपाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर मोनू गुर्जर जगदीश गुर्जर मोनू गुर्जर घीसू गुर्जर, बदी चंद गुर्जर, शंकर गुर्जर सांवरा गुर्जर नारायण गुर्जर सांवरा गुर्जर मुकेश गुर्जर शैतान गुर्जर बद्री गुर्जर एवं मेहरुकला निवासी सांवरा गुर्जर लड़कियां डंडा व सरिया लेकर गाडियों में सवार होकर आए ओर आते ही मारपीट शुरू कर दी|मारपीट में काना कहार के सिर में गंभीर चोट आई है|पीड़िता ओर उसकी बहनों पर भी आरोपियों ने लकडियों से हमला किया गया है|इस दोरान आरोपियों ने कहा कि हम यहाँ पर बजरी का खनन करेगे|अगर खनन करने से रोकने की कोशिश की तो जान से खत्म कर देगे| मामले में सावर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है|