जिला प्रमुख ने दी अनुकम्पा नियुक्ति

Oplus_131072
कुशायता,17 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में पूर्व में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें अनुकम्पात्मक प्रकरणों को नियमानुसार पाने पर नियुक्ति का अनुमोदन किया गया था। जिसकी पालना में जिला प्रमुख द्वारा मृतक कार्मिक स्व0 श्री सम्पतलाल दरोगा, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति मसूदा में राजकीय सेवा में कार्यरत रहते हुऐ दिनांक 29.जून 2020 को मृत्यु होने के कारण इनके मृतक आश्रित लोकेश सिंह (पुत्र) को कनिष्ठ सहायक के पद पर ईच्छित पंचायत समिति मसूदा तथा मृतक कार्मिक स्व. श्री ओमप्रकाश लखारा, ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति जवाजा में राजकीय सेवा में कार्यरत रहते हुये 02.नवंबर.2024 को मृत्यु होने के कारण इनके मृतक आश्रित सुश्री ममता लक्षकार (पुत्री) को ग्राम विकास अधिकारी के पद पर ईच्छित पंचायत समिति श्रीनगर में नियुक्ति आवंटन पत्र प्रदान किया।