105 आर्यिका श्री स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल प्रवेश कल

केकड़ी 14 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका) धार्मिक नगरी केकड़ी में 105 आर्यिका श्री स्वस्ति भूषण माताजी का मंगल प्रवेश श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर बोहरा कॉलोनी में 15 अप्रैल को केकड़ी नगर में होने जा रहा है।
समाज के अध्यक्ष ज्ञान चंद जैन जेवेलर्स ने बताया कि माताजी का विहार देवली से केकड़ी की ओर निरंतर चल रहा है ।
14 अप्रैल की शाम को माताजी का विश्राम नाइखेड़ा स्कूल में होगा ।
सकल जैन समाज के तत्वाधान में 15 अप्रैल को प्रातः 7 बजे माननीय विधायक शत्रुघ्न गौतम के आतिथ्य में माताजी की आगवानी की जाएगी।
कोटा रोड तिराहे से भव्य जुलूस के रूप में जगह जगह समाज के लोग पलक पावड़े बिछाकर पाद प्रक्षालन करते हुए माताजी की आगवानी करेंगे ।जगह जगह स्वागत द्वार, बैनर पोस्टर लगाकर शहर को सजाया गया है ।मंत्री कैलाश चंद जैन मावा वालों ने बताया कि जुलुश बस स्टैंड होते हुए, अजमेरी गेट, घंटाघर होते हुए श्री नेमिनाथ जैन मंदिर बोहरा कॉलोनी पहुँचेगा ।
जुलुश में सकल दिगम्बर जैन समाज की सभी महिला मंडल राजुल महिला मंडल ,शांतिनाथ बहू मंडल,विशुद्ध वर्धिनी महिला मंडल, आदिनाथ बहू मंडल, वामा महिला मंडल, त्रिशला महिला मंडल, दिगंबर जैन महिला मंडल , महिला महासमिति और सकल दिगंबर जैन समाज की सभी महिलाएं व पुरुष आगवानी में सम्मिलित होंगे ।
मां विशुद्ध महिला जयघोष, आदिनाथ महिला जय घोष, बच्चों का जयघोष, जुलुश का विशेष आकर्षण होगा ।बोहरा कॉलोनी स्थित श्री नेमिनाथ जैन मंदिर पहुँचकर जुलुश , धर्मसभा में परिवर्तन हो जाएगा ।
धर्मसभा शिवम वाटिका में
प्रतिदिन माताजी के प्रवचन सापुण्दा रोड बोहरा कॉलोनी स्थित शिवम वाटिका में होंगे।