सोकिया का खेडा में श्री हनुमान जन्मोत्सव विशाल भजन संध्या कल, हरि बोल प्रभात फेरी सम्मेलन में 12 अप्रैल शनिवार को

Oplus_131072
कुशायता,10 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम सोकिया का खेडा में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन 12 अप्रैल शनिवार को किया जाएगा| जिसमें पांच सो गांवों के हरि बोल प्रभात फेरी रामधुनी मण्डल के भक्त भाग लेगे| इस मोके पर धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा|
श्री बजरंग सेवा समिति एवं नवयुवक एवं समस्त ग्रामवासी सोकिया का खेडा ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी में आने वाले का सभार रामधुनी मण्डलो का पंजीयन 12 अप्रैल शनिवार को 08 बजे किया जाएगा तत्पश्चात सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के बाला जी महाराज के मन्दिर के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाएगा|
प्रवचन का कार्यक्रम
श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी में शामिल विभिन्न रामधुनी मण्डल मन्दिरों मे जाकर पूजा आर्चना कर गांव के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करेगे जो मन्दिर परिसर में पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी जहां श्री श्री 1008 श्री निर्मल दास जी महाराज रामद्वारा लुल्लास प्रवचन देंगे|
भजन संध्या का होगा आयोजन
श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी के उपलक्ष में 11 अप्रैल2025 शुकवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार के,आर,देवता सवाई माधोपुर एवं और सुरज्ञान सैनी लालसोट द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी साथ ही कांमडियन नाना राम छेला,डांसर अर्चना प्रजापत,सजना सपना मारवाड़ी कोटा, आर्गन मास्टर गिरिराज शर्मा तारणपुर, पेड मास्टर मनोज शर्मा तारणपुर,सहायक बिच्छू बरनाला,साउंड अंबिका जहाजपुर भक्तों के बीच अपनी प्रस्तुतियां देंगे।