1 July 2025

भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी का दायित्व ग्रहण समारोह गरिमामय माहौल में हुआ संपन्न

0
IMG-20250410-WA0012

बहादुर सिंह शक्तावत को अध्यक्ष, रामनिवास जैन को सचिव एवं हीरालाल सामरिया को वित्त सचिव पद की दिलाई शपथ दिलाई

केकड़ी 10 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी का नवीन सत्र 2025-26 के लिए दायित्व ग्रहण समारोह 9 अप्रैल बुधवार सायं 5 बजे शहर के अजमेर रोड़ स्थित दी मंगलम गार्डन में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित हुआ। समारोह की शुरुआत मां भारती एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की गई।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक शत्रुघ्न गौतम उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रख्यात समाजसेवी एवं भामाशाह भंवरलाल फतेपुरिया, उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, मध्य प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, राष्ट्रीय गतिविधि संस्कार के सदस्य मुकेश लाठी,निवर्तमान शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री, शाखा सचिव दिनेश वैष्णव तथा वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी मंचासीन रहे।

मंच पर आसीन सभी अतिथियों को परिषद शाखा सदस्यों द्वारा तिलक लगा कर एवं ओपर्णा ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया तथा सदन की अग्रिम पंक्ति में बैठे स्थानीय निवासी भारत विकास परिषद के विकास रत्न गोपाल लाल वर्मा , संरक्षक शिव प्रकाश गर्ग, रामनरेश विजय , संगठन मंत्री सुभाष चंद्र भाल, एवं निवर्तमान महिला प्रमुख ममता विजय का भी स्वागत सम्मान किया गया। ।

कार्यक्रम में वर्षभर की गतिविधियों का प्रतिवेदन शाखा सचिव दिनेश वैष्णव एवं कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी द्वारा प्रस्तुत किया गया। महेश मंत्री ने अध्यक्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए समस्त सहयोगी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट किया।नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा में बहादुर सिंह शक्तावत को अध्यक्ष, रामनिवास जैन को सचिव एवं हीरालाल सामरिया को वित्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं महिला सहभागिता संयोजक अंजू विजय को बनाया गया।

प्रांतीय कार्यकारणी सदस्य सर्वेश विजय ने बताया कि इस वर्ष केंद्रीय संगठन ने परिषद् के कार्यों को पांच गतिविधियों में बांटा है शाखा स्तर पर जिनके प्रमुख बनाए गए जिसके अंतर्गत संयोजक सेवा, गोपाल लाल वर्मा को ,संयोजक सम्पर्क रामधन प्रजापत को, संयोजक पर्यावरण किशन प्रकाश सोनी को एवं संयोजक संस्कार, आभा बेली को बनाया गया गया सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को रीजनल महासचिव एवं कार्यक्रम के पदस्थापन अधिकारी संदीप बाल्दी ने शपथ दिलाई।

शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने जानकारी दी कि नवीन कार्यकारिणी में कुल 16 सदस्यों को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया है जिनको प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने पद की गरिमा की शपथ दिलाई।अपने संबोधन में विधायक शत्रुघ्न गौतम ने भारत विकास परिषद के सेवा, संस्कार एवं राष्ट्र निर्माण में योगदान की भूरि-भूरि सराहना करते हुए नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं।समारोह का संचालन प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य सर्वेश विजय ने प्रभावशाली ढंग से किया। समारोह में परिषद के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगण, मातृशक्ति महिला मंडल तथा शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं समाज सेवी प्रबुद्ध जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अंत में नव नियुक्त अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने सभी अतिथियों एवं उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं संगठन के साथ मिलके संपर्क ,सहयोग , संस्कार ,सेवा ओर समर्पण इन पांच ध्येय वाक्यों अनुरूप केकड़ी शाखा को निरंतर आगे बढ़ाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page