पिपलाज में दसवीं विशाल हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन शनिवार को

Oplus_131072
कुशायता 10 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पिपलाज में श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं कलश स्थापना द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष में के शनिवार 12 अप्रैल को दसवीं हरि बोल प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा| जिसमें पांच सो गांवों के हरि बोल प्रभात फेरी रामधुनी मण्डल के भक्त भाग लेगे साथ जी इस मोके पर धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा|
श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी में आने वाले का सभार रामधुनी मण्डलो का पंजीयन 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे तक किया जाएगा तत्पश्चात सुबह 9 बजे ग्राम पंचायत पिपलाज बालाजी महाराज के मन्दिर से का शुभारंभ किया जाएगा|
श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं दसवीं हरि बोल प्रभात फेरी के उपलक्ष में 11 अप्रैल 2025 शुकवार को 5 बजकर 15 मिनट पर जूलूस अखाड़ा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा| और प्रसादी का वितरण3 बजे किया जाएगा साथ ही विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार कन्हैयालाल म्यूजिकल ग्रप ढोस मालपूरा द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी|