सोकिया का खेडा में 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा कल,होंगे विभिन्न धार्मिक आयोजन

कुशायता,07 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम सोकिया का खेडा में मंगलवार 8 अप्रैल को गणेश वन्दना के साथ 151 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू होगी जो की चौकी का झोपड़ा गोपालपुरा होते हुए बालाजी महाराज मंदिर तक पहुंचेगी|
इसके अतिरिक्त सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन 8 अप्रैल से 12 अप्रैल चलेगा।श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं शनिवार 12 अप्रैल को हरि बोल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा इसमें पांच सो गांवों के हरि बोल प्रभात फेरी रामधुनी मण्डल के भक्त भाग लेगे|
राम ध्वनि और प्रभात फेरी मंडल का पंजीयन
इस मोके पर धर्म सभा का आयोजन भी किया जाएगा| आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी में आने वाले मण्डलो का पंजीयन 12 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे तक किया जाएगा| तत्पश्चात श्री हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी का शुभारंभ किया जाएगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए परिक्रमा कर सम्पन्न होगी और मन्दिर परिसर में पहुचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो जाएगी|
भक्त प्रवचन से होंगे लाभान्वित
धर्म सभा में श्री श्री 1008 श्री निर्मल दास जी महाराज रामद्वारा लुल्लास प्रवचन देंगे| रात्रि को आने वाले मंडलियों के ठहरने व भोजन की व्यवस्था रखी गई है|
भजन संध्या में उमदा कलाकार देंगे
प्रस्तुतियां हनुमान जन्मोत्सव एवं हरि बोल प्रभात फेरी के उपलक्ष में 11 अप्रैल2025 शुकवार को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा| जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध गायक कलाकार के,आर, देवता सवाई माधोपुर एवंऔर सुर ज्ञान सैनी लालसोट, द्वारा अपने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी|
कांमडियन करेंगे मनोरंजन
भजन संध्या के दौरान राजस्थान के नामी कॉमेडियन कलाकार नाना राम छेला, डांसर अर्चना प्रजापत, सजना सपना मारवाड़ी मनोरंजन करेंगे।