रामनवमी के अवसर पर भव्य जुलूस का होगा आयोजन, समापन पर विधायक शत्रुघ्न गौतम रहेंगे मौजूद

Oplus_131072
बघेरा 05 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका) भाजपा स्थापना दिवस और रामनवमीं के शुभ अवसर पर 06 अप्रैल को कस्बे में बजरंग दल बघेरा द्वारा भव्य जुलूस का आयोजन किया जायेगा।
बघेरा बजरंग दल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सेन ने बताया कि रामनवमीं के अवसर पर एक जुलूस कस्बे के प्रमुख मार्गों से का भ्रमण करेगा जिसमें अखाड़े का प्रदर्शन भी होगा।
ब्रह्माणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि रामनवमीं के इस शुभ अवसर पर बघेरा में सायं 6:15 बजे कल्याण मंदिर के सामने केकड़ी के लोकप्रिय विधायक श्री शत्रुघ्न जी गौतम भी मोजूद रहेंगे उन्होंने बताया कि साथ ही भाजपा स्थापना दिवस पर ब्रह्माणी माता मंडल बघेरा द्वारा पार्टी के वरिष्ठ जनों का और विधायक श्री शत्रुघ्न गौतम का स्वागत कार्यक्रम भी रखा गया है।