ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई हुई आयोजित

कुशायता,03 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता और निकटवर्ती ग्राम गोरधा,पिपलाज,सदारा,आमली, मेहरूकला,सदारी,आलोली सहित आसपास के ग्राम पंचायत में अप्रैल माह के प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर गुरूवार को सरपंच रसाल देवी खारोल की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया और इस मिमी पर ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के प्रभारी भी मौजूद रहे।ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई का समय सुबह 11 बजे से शुरू जो कि 2 बजे तक चली और ग्रामीणों द्वारा समस्या लेकर आने पर ग्रामीणों की समस्याओं को हाथों-हाथ हल किया गया है|
ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल,ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिहपाल चोधरी,कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह चोहान, मनन जैन,सावरा मीणा, जगदीश खारोल मनोहर बेरवा आदि मोजूद रहे।