प्रभु लाल मीणा प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नत, मौजूदा कार्यस्थल पर ही किया कार्यभार ग्रहण

कुशायता,02 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सावर कार्यालय में कार्यरत गोरधा निवासी प्रभु लाल मीणा निवासी गोरधा को शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रालियक संवर्ग के प्रशासनिक अधिकारी पद पर पदोन्नति होने पर उनका माला पहनकर अभिनंदन किया गया|
शिक्षा निदेशक माध्यमिक बीकानेर द्वारा शिक्षा विभाग में प्रशासनिक अधिकारियों को मंत्रालय सेवा संवर्ग के प्रशासनिक अधिकारी के पद पर जयपुर में आयोजित डीपीसी के चयन कर पदोन्नति की गई है|
मौजूदा कार्य स्थल पर ही किया कार्यग्रहण
मौजूदा कार्यस्थल पर ही पदोन्नति कर कार्य ग्रहण करने की आदेश होने से मीणा ने मंगलवार को मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सावर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्य ग्रहण किया गया| ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के पहले प्रशासनिक अधिकारी पद पर नियुक्ति होने पर ग्राम पंचायत गोरधा से बधाई और मुंह मीठा करा कर एक दूसरे को बधाई दी।

इनकी रही मौजूदगी
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक,अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी घनश्याम पवार वरिष्ठ सहायक जमील मोहम्मद राकेश जैन चंद्रशेखर चौधरी, विकास शर्मा कुसुम लता अरोड़ा, रमेश चंद्र सेन, चंद्र प्रकाश वैष्णव रविंद्र कुमार सांसी,सरपंच पपिता देवी मीणा,पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा,सोहन मीणा,केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र कुमार मेघवंशी,सीआर पति शंकर मीणा चिकलिया, भवानी राम मीणा,गोपाल मीणा,गोपाल बलाई,हीरा लाल मीणा, रमेश सेन, वार्ड पंच सुरेश बलाई, संजू देवी सेन,आशा देवी वैष्णव, बढ़िया रुचि श्याम सुंदर जैन सियाराम वैष्णव , सावर पंचायत समिति सदस्य जेतू देवी मीणा, आदि मोजूद थे|