होम्योपैथी कॉलेज में इम्यूनिटी बूस्टर शिविर का आयोजन, 250 विद्यार्थियों को मिला लाभ

Oplus_131072
केकड़ी-29 मार्च (केकड़ी पत्रिका) यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होम्योपैथी, द्वारा वार्षिक परीक्षा देने वाले बीएचएमएस, बीयूएमएस एवं बीएनवाईएस विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश मीणा के निर्देशन में 29 मार्च को संपन्न हुआ।
शिविर के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अंशुल चाहर ने बताया कि लगभग 250 विद्यार्थियों एवं आगंतुकों को यह दवा नि:शुल्क वितरित की गई। इस दौरान आवासीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. हिमानी चौधरी, नर्स कंपाउंडर विशन गुर्जर एवं किरण वर्मा का विशेष योगदान रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. पुनीत आर शाह ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के शिविर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी हैं