राजस्थान स्थापना दिवस व हिंदू नव वर्ष पर एम एल डी महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित हुए कई कार्यक्रम

केकड़ी 29 मार्च (केकड़ी पत्रिका) शहर में श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राजस्थान का स्थापना दिवस व हिंदू नव वर्ष बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें संस्था के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओर विशिष्ट अतिथि श्री जगदीश लाल जी, विजय कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्रा अध्यापिका अक्षित जैन ने धरती धोरा री गीत, सीमा डामोर नाम मैं भारत हूं जीत पर नृत्य और अनीता मेघवंशी एवम् प्रियंका भील ने राजस्थानी गीत आयो राजस्थान पर मनमोहक प्रस्तुति दी। दीपाक्षी भारती मुस्कान बैरवा,विशाखा आचार्य, प्रियंका भील ने राजस्थानी कविताएं वह भाषण प्रस्तुत किया और राजस्थान स्थापना दिवस पर महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष की छात्रा ध्यापिका गुनगुन जैन ने प्रथम , बीएससी बीएड प्रथम वर्ष की छात्र अध्यापिका नेहा शर्मा व बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्र अध्यापिका ज्योति कुमारी ने द्वितीय, तथा शिक्षा शास्त्री प्रथम वर्ष की छात्र अध्यापिका भूमिका पारीक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।संस्था के सचिव श्री चंद्र प्रकाश दुबे ने राजस्थान दिवस पर राजस्थान के इतिहास पर प्रकाश डाला कार्यक्रम मे श्री जगदीश लाल विजय ने राजस्थान के महापुरुषों के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।

संस्था के प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा ने भी अपने उद्बोधन के माध्यम से राजस्थान के वीरों की वीरता पर प्रकाश डालते हुए छात्र अध्यापिकाओं का मार्गदर्शन किया कार्यक्रम में महाविद्यालय की व्याख्याता अनीता धाकड़ ने भजन थाली भर कर ल्याई खिचड़ो की मनमोहक प्रस्तुति दी, व्याख्याता ब्रह्मानंद शर्मा ने सनातन धर्म का महत्व बताते हुए छात्र अध्यापिकाओं को विक्रम संवत् वह शक संवत् की जानकारी प्रदान करते हुए हिंदू नवसंवत्सर की शुभकामनाएं दी, लेखा शाखा प्रमुख भागचंद विजय ने सनातन धर्म के बारे में अपने विचार प्रकट किए। महावीर वर्मा छोटू लाल खटीक, रामलाल माली, प्रहलाद खारोल, सीमा पांचाल, कमलेश शर्मा, निर्मला वैष्णव, सोनूखटीक, बनवारी बैरागी, प्रेमलता जोशी, रजनी चौहान, जीवराज खारोल ने कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।