राजस्थान स्थापना दिवस:”मै भारत हूं “गीत,मतदान शपथ, निबंध एवं “मतदान प्रक्रिया में सुधार” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

पारा 29 मार्च(केकड़ी पत्रिका) ग्राम में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारा में प्रधानाचार्य श्री पारसमल जैन की अध्यक्षता में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत लोकसभा 2019 फिल्म प्रदर्शनी, “मै भारत हूं “गीत,मतदान शपथ, निबंध एवं “मतदान प्रक्रिया में सुधार” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के ईएलसी प्रभारी व्याख्याता राजेंद्र कुमार मेघवंशी द्वारा मतदान प्रक्रिया में सुधार विषय पर अपने विचार व्यक्त किए ।बीएलओ श्री रमेश चंद्र जैन द्वारा मतदान शपथ दिलाई गई। राजस्थान के एकीकरण विषय पर श्री पारसमल जैन एवं रामलाल शर्मा द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री हीरालाल सामरिया द्वारा किया गया।
इस अवसर पर स्टाफ साथी बंसीलाल, नरेंद्र कुमार मेडतवाल, सुधा मीणा, दीपिका चौधरी, अर्चना लखोटिया, मंजू विजय, मोनिका मीणा, चंद्र प्रकाश, मनोज, हेमराज,बुद्धि प्रकाश,रामस्वरूप , भवदीप तिवारी एवं गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।