राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा में राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य पर सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां,

कुशायता, 29 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोरधा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मे बड़ी धूम धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| ज्ञात हो राजस्थान दिवस 30 मार्च को है किन्तु इस दिन रविवार को होने के कारण शनिवार 29 मार्च को ही राजस्थान दिवस मनाया गया |

इस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा राजस्थानी पोशाक पहन के राजस्थानी परंपरा अनुसार राजस्थानी एवं मारवाड़ी गांनो पर नित्य किया साथ ही छात्र छात्रा ओ को राजस्थान दिवस के बारे बताया गया कि आप चाहे कितने पढ़े लिखे लेखन अपनी मातृभाषा कभी नहीं भुलना चाहिए| इसके अलावा शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को राजस्थानी के वैभव वीरता शोर्य के बारे में जानकारी दी गई है|
इस दौरान राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा स्कूल के शाला इंचार्ज हंसराज मीणा निवासी ठीठोडा माफी, व्याख्याता सुमित कुमार मेघवंशी चेतन कुमार रेगर वरिष्ठ अध्यापक बजरंग कहार, अंकित कुमार विजयवर्गीय अध्यापक घीसा लाल मीणा, विनय कुमार, हजारीलाल मीणा राम सिंह मीणा बनवारी गुर्जर सीताराम कुमावत मुकेश जांगिड़ शारीरिक शिक्षक रवि कुमावत आदि मौजूद थे|