कोटा में उप प्रांत पाल के प्रत्याशी न्याति को मिला समर्थन,

केकड़ी 29 मार्च(,केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल,) लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए स एन न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब केकड़ी के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, सचिव लायन निरंजन चौधरी, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, डॉ बृजेश गुप्ता, जगदीश फतेहपुरिया, चार्टर सदस्य लायन पदम रांटा, लायन विनय कटारिया, लायन राजेंद्र सोनी, लायन आशाराम जांगिड़ के साथ लायंस क्लब कोटा, लायंस क्लब कोटा सेंट्रल, लायंस क्लब कोटा हाड़ौती, लायंस क्लब कोटा नॉर्थ, लायंस क्लब कोटा शक्ति, लायंस क्लब कोटा साउथ, लायंस क्लब कोटा स्टार, लायंस क्लब कोटा टेक्नो, के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया।
पूर्व प्रांत पाल एम जे एफ लायन बद्री विशाल माहेश्वरी, संभागीय अध्यक्ष लायन दिनेश खुवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ सुशीला आहूजा, लायन कृष्णा कुमार राठी, लायन सी ए देवेंद्र अग्रवाल, क्लब सदस्य,क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, क्लब के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष लायन प्रमोद विजय, लायन मधु बाहेटी, लायन मुकेश सक्सेना, लायन नितिन भंडारी, लायन संगीता दूत, लायन किशन गुप्ता, लायन नरेश शर्मा, लायन अनिल कुमार गुप्ता, सचिव लायन वीरेंद्र विजय, राधा खुवाल, कल्पेश शाह, कुंजबिहारी शर्मा, अंजना शारदा, सुधा शर्मा, महावीर प्रसाद मेघवाल, दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन शिवकुमार नुवाल, नीलम तापड़िया, छाया वर्मा, विनोद कुमार अरोड़ा, श्रवण गुप्ता, महावीर प्रसाद राठौड़, भुवनेश महावर, सुरेश चंद भंडारी, से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।