एम एल डी शिक्षण संस्थान में भारतीय नववर्ष पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन

केकड़ी 28 मार्च (केकड़ी पत्रिका) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा एवं भारतीय नव वर्ष 29 मार्च के अवसर पर श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी के तत्वाधान में श्री मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान के सभी प्रतिष्ठान के 1100 छात्र छात्राओं के द्वारा भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा ।

प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि यह शोभायात्रा प्रातः काल 10:00 बजे पटेल मैदान से मुख्य अतिथि शत्रुघ्न गौतम विधायक विधानसभा केकड़ी के द्वारा भगवा झंडी दिखाकर प्रारंभ की जाएगी।इसके पश्चात शोभायात्रा पटेल मैदान,तेलियान मंदिर,घंटाघर, खिड़की गेट,सरसडी गेट,बैंक ऑफ़ बडोदा, शनि महाराज मंदिर, बस स्टैंड, पुलिस थाना से होते हुए वापस पटेल मैदान में प्रवेश करेगी भारतीय नव वर्ष के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने केकड़ी शहर के सभी सरकारी कार्यालय एवं निजी संस्थानों के अधिकारियों एवं समस्त स्टाफ के तिलक लगाकर व मिश्री का प्रसाद देकर भारतीय नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई तथा कल की भव्य शोभायात्रा में सभी को आमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया गया।