उप प्रांतपाल पद के लिए न्याति ने किया माउंट आबू,आबू रोड, पिंडवाडा और सिरोही का दौरा

केकड़ी/ सावर 28 मार्च(केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल) लॉयंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए स एन न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका,सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग,लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग, सावर सदस्य प्रेमचंद के साथ लायंस क्लब आबू रोड मेन, लायंस क्लब आबू रोड अरावली,लायंस क्लब आबूरोड रॉकर्स, लायंस क्लब आबूरोड संगम,लायंस क्लब आबूरोड शहर,लायंस क्लब माउंट आबू, लायंस क्लब पिंडवाड़ा,लायंस क्लब सिरोही के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया।

पूर्व प्रांत पाल एम जे एफ लायन अविनाश शर्मा, एम जे एफ डॉ नूर मोहम्मद, लायन मुकेश रावल, लायन अल्बर्ट जेम्स, संभागीय अध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष, क्लब सदस्य,क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, क्लब के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष लायन सुभाष अग्रवाल, रौनक सिंहल, नितिन अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, धर्मेश जैन, लायन अंजना गुजराल, सोहनलाल बिश्नोई, जितेंद्र एरन, सचिव विशाल गोयल, सुमित बंसल, सुमित मेवाड़ा, अशोक गुप्ता ,आलोक जैन ,

अजय बंसल हरीश रावल ,राकेश रावल, कोषाध्यक्ष पूनम बंसल, सौरभ अग्रवाल, विकास सेठी, आकाश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, बाबूलाल मेवाड़ा, जय विक्रम हरण से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।
