26 March 2025

राजस्थान में बजट सत्र के बाद संभावित मंत्रिमंडल विस्तार, परफॉर्मेंस और अनुशासन होंगे अहम आधार

0
Oplus_131072

Oplus_131072

जयपुर 25 मार्च(केकड़ी पत्रिका) राजस्थान में विधानसभा के बजट सत्र के ठीक बाद मंत्रिमंडल विस्तार की संभावनाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, अप्रेल के दूसरे सप्ताह में संभावित इस फेरबदल में कई मंत्रियों की छुट्टी होना तय माना जा रहा है। मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने के साथ ही परफॉर्मेंस और अनुशासन को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री की ओर से इस बदलाव को लेकर व्यापक मंथन जारी है। सरकार परफॉर्मेंस आधारित नीति अपनाने के साथ-साथ पार्टी के अनुशासन को भी मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रही है। मंत्रिमंडल के इस विस्तार में क्षेत्रीय और जातीय संतुलन बनाए रखने की भी रणनीति अपनाई जा सकती है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह फेरबदल बेहद अहम होगा। इससे जहां सरकार की कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने की कोशिश होगी, वहीं संगठनात्मक स्तर पर भी सख्ती बरतने के संकेत मिल रहे हैं। मंत्रियों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा के बाद ही अंतिम सूची तय की जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की कोर टीम पहले ही संभावित नामों पर चर्चा कर चुकी है, और शीर्ष नेतृत्व की सहमति के बाद जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page