सुहागिन महिला कल करेगी दशा माता की पूजा

Oplus_131072
कुशायता,23 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कुशायता, बिसुदनी,सुरजपुरा,कीडवा का झोपडा,गोरधा, पिपलाज, सदारा, आमली, चिकलिया,मेहरूकला,सोकिया का खेडा, लोधा का झोपडा,उमेदपुरा,किशनपुरा, मोटालाव सहित आसपास में सोमवार को सुहागिन महिलाए दशा माता की पूजा अर्चना कर दशा माता की कहानी सुनकर सूर्य भगवान को अरख देगी|
दशा माता पूजन एवं व्रत उघापन चैत्र इस अवसर पर महिलाओं ने दशा माता का पुजन पीपल पुजन कथा हवन एवं डोरा पहनाकर परिवार में सुख संपदा शान्ति विवाहित जीवन में श्रेष्ठ एंव पति की दीर्घ आयु की कामना करेगी|सोमवार को सुबह से ही महिलाए दशा माता की पुजा अर्चना शुरू कर देगी |
इस अवसर पर महिलाए पीपल के पेड पर दशा माता की पूजा अर्चना कर डोरा बांध कर कहानी सुनकर सूर्य देवता को अरख देकर अपने परिवार में सुख समृद्धि खुशहाली अच्छे स्वास्थ्य की ओर अपने पति की दीर्घायु की कामना करेगी | वही महिलाए बोदरी माता की भी पुजा अर्चना करेगी| जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है|