पांच माह का भुगतान नही होने पर संविदा कर्मचारी दर दर ढोकरे खाने को मजबूर

Oplus_131072
कुशायता 23 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्राम पंचायत कुशायता,गोरधा,पिपलाज सदारा,आलोली,कालेडा कंवर जी में काम कर रहे जलदाय कर्मचारी का 5 माह से वेतन नहीं मिल रहा है|
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद से अब तक भुगतान नही होने से वे आर्थिक संकट झेल रहे हैं और उन्हें दर-दर की ठोकरें करने पर मजबूर होना पड़ रहा है| संविदा कर्मचारियों को ग्राम पंचायतों पंचायत कुशायता, गोरधा,पिपलाज, सदारा,आलोली कालेडा कंवर जी के अधीन काम करने के बावजूद भी उसका वेतन अटका हुआ है
जल जीवन मिशन योजना में लगे हुए कर्मचारी ग्राम पंचायत कुशायता से हंसराज खारोल कुशायता, ग्राम पंचायत पिपलाज में मुकेश कुमार कुमावत,ग्राम पंचायत गोरधा में रामनिवास मीणा,ग्राम पंचायत आलोली में नाथ राम,ग्राम पंचायत सदारा में किशन गुजर,ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी में मिठू लाल बैरवा का 5 महिना से भुगतान नही हुआ है|