कुचामन मकराना में न्याति ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन

केकड़ी/सावर 23 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ,केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी के सक्रिय सदस्य लायन ए स एन न्याति उप प्रांत पाल द्वितीय के प्रत्याशी के रूप में अपने साथियों के साथ होने वाले 19– 20 अप्रैल को उदयपुर में चुनाव के लिए समर्थन प्राप्त करने के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, सर्विस चेयरपर्सन पुरुषोत्तम गर्ग, लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुरारी गर्ग के साथ लायंस क्लब मकराना सिटी, लायंस क्लब मकराना सिटी स्टार, लायंस क्लब मकराना फोर्ट, लायंस क्लब मकराना, लायंस क्लब मकराना मार्बल सिटी, लायंस क्लब किशनगढ़ क्लासिक, लायंस क्लब परबतसर, लायंस क्लब मंगलाना, लायंस क्लब डीडवाना, के सभी सदस्यों ने अभूतपूर्व स्नेह देते हुए दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया।
क्लब सदस्य, क्लब के अध्यक्ष लायन मनोज अग्रवाल, कमल किशोर मंत्री, पवन कुमार मोर, शंकर लाल सोलंकी, भरत कोचर, सुरेश पारीक, मुकेश गोयल, गोवर्धन लाल जांगिड़, सत्यनारायण मूंदड़ा, संभागीय अध्यक्ष लायन सूरज प्रकाश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष कैलाश नारायण मूंदड़ा, क्षेत्रीय अध्यक्ष मनोज कचोलिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र कोठारी, समस्त क्लब के सचिव, समस्त सदस्य, क्लब प्रशासक, कैबिनेट सदस्य, कोषाध्यक्ष, से जन संपर्क कर एस एन न्याति ने 19–20 अप्रैल को उदयपुर में होने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्योता दिया एवं समर्थन की अपेक्षा की।
लायन एस एन न्याति के कुचामन सिटी क्लब पहुंचने पर राजकीय जिला अस्पताल कुचामन में क्लब द्वारा नेत्र चिकित्सा शिविर के तहत 35 लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन कराए गए। जिसके समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मरीजों से रूबरू होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।