जालेश्वर महादेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया फागोत्सव, भजन संध्या और फूलों की होली ने बांधा समा

Oplus_131072
बघेरा 22 मार्च (केकड़ी पत्रिका) कस्बे में स्थित प्राचीन जालेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को भव्य फागोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच पूरे उत्साह और भक्ति भाव से यह उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत जालेश्वर मंडल और महावीर उपाध्याय तथा आकाश जोशी मंडली द्वारा प्रस्तुत भजन संध्या से हुई, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिमय और फाग गीत प्रस्तुत किए।

भजनों की मधुर धुनों पर भक्तगण झूम उठे और पूरा वातावरण भक्तिरस में सराबोर हो गया।रंग मत डाले रे…और फाग गीतों ,भजन, पर श्रद्धालु झूमने को मजबूर हो गए।

इसके पश्चात फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तों ने रंग-बिरंगे फूलों से एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए होली खेली। मंदिर परिसर में पुष्पवर्षा का मनमोहक दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गया।
फागोत्सव के इस आयोजन में स्त्री पुरुषों और बच्चों ने हिस्सा लिया और महादेव के जयकारों के साथ आनंदपूर्वक होली महोत्सव का आनंद उठाया। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया।इस आयोजन को सफल बनाने में जालेशर मण्डल और स्थानीय युवाओं का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर महावीर उपाध्याय, विष्णुदत जोशी ,राजेंद्र जैन,आकाश जोशी, ओम प्रकाश,सुभाष जैन, लाल चन्द जांगिड़ ,राम सिंह राठौड़,भंवर मीणा,राजीव राठौड़, शंभू जोशी,पवन पारासर,वेद प्रकाश पुरोहित,रोहित गुर्जर,महावीर गुरुजी,कैलाश छिपा, महावीर दास जी महाराज,कमलेश त्रिपाठी आदि मौजूद थे।