परीक्षा केंद्र की लापरवाही से छात्रा को मिला गलत प्रश्न पत्र, अभिभावक ने की न्याय की मांग

Oplus_131072
बघेरा 21 मार्च(केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बघेरा में हुई 17 मार्च 2025 (सोमवार) की सामाजिक विज्ञान परीक्षा के दौरान छात्रा वर्षिता कंवर राठौड़ (रोल नंबर 1113675) को वीक्षक द्वारा गलत प्रश्न पत्र दे दिया गया।
यह थी पूरी घटना
छात्रा वर्षिता परीक्षा में सामान्य प्रश्न पत्र के बजाय CWSN (Children With Special Needs) वर्ग का प्रश्न पत्र प्राप्त कर करीब तीन घंटे तक उसी के अनुसार उत्तर लिखती रही। परीक्षा समाप्त होने से 15 मिनट पूर्व, जब एक अन्य शिक्षक ने नक्शे से संबंधित निर्देश देना शुरू किया, तब इस त्रुटि का पता चला। इसके बाद, उसे मूल प्रश्न पत्र प्रदान किया गया, लेकिन मात्र 15 मिनट के भीतर प्रश्नों का उत्तर देना असंभव था।
अभिभावक ने जताई चिंता
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रा के पिता भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के सचिव को पत्र लिखकर इस लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने चिंता जताई कि इस गलती के कारण उनकी पुत्री असफल हो सकती है या परीक्षा परिणाम रोक दिया जा सकता है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और उनकी पुत्री को न्याय मिले, जिससे उसका वर्ष खराब न हो।
प्रशासन से की न्याय की अपील
अभिभावक ने जिला कलेक्टर अजमेर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), अजमेर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा निरीक्षक, केकड़ी को भी प्रतिलिपि भेजकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।