पुत्री के जन्मदिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

सावर 20 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गुलगांव में भाजपा नेता अशोक मित्तल की पुत्री अवनिका के प्रथम जन्मदिवस पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलगांव में प्रिंसिपल श्रीमति विनीता जैन के मुख्य आतिथ्य में अर्जुन का पौधरोपण कर प्रकृति से जुड़ने का संकल्प लिया।
गुलगांव के भाजपा नेता व समाजसेवी अशोक मित्तल ने आज एक अनूठी पहल करते हुए समाज को प्रकृति से जुड़ने ,बढ़ती जनसंख्या के अनुपात में पेड़ों की संख्या में हो रही कमी, बढ़ते तापमान से पैदा हो रही मुश्किलों के बारे में बताया अपनी पुत्री के जन्म दिवस के मौके पर उद्बोधन पर यह बात कही…. मौका था भाजपा नेता अशोक मित्तल गुलगांव निवासी जिनकी पुत्री अवनिका के जन्मदिन पर पौधारोपण का एक अनोखी पहल कर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया उन्होंने बताया कि आज की पद पश्चिमी सभ्यता के अनुसरण में इतनी अंधी हो गई है जो केक काटते हैं उसमें मांसाहार वस्तुओं का उपयोग किया जाता है दीपक जलाने की जगह मोमबत्ती को बुझाया जाता है उजाले की जगह अंधेरा किया जाता है इसकी जगह जन्मदिन के मौके पर पौधे लगाने चाहिए पौधे लगाकर जन्मदिन मनाना चाहिए।।
यह आरएसएस की विद्या भारती की स्कूलों में बच्चों को इस बारे में बताया जाता है सभी विद्यार्थियों में साला स्टाफ से जन्मदिन की मौके पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर प्रगति से जुड़कर धरती माता को हरा भरा करने के बारे में बताया इस मौके पर अर्जुन के पौधे लगाए गए अर्जुन के औषधीय महत्व के बारे में भी बताया इसकी छाल पत्तों के रस से बीपी नियंत्रित रहती है शरीर के सभी प्रकार के लोकेश खत्म होते हैं पौधारोपण गुना के क्षेत्र व देवनारायण मंदिर नयागांव में भी किया गया वहां पर भी अर्जुन के पौधे लगाए गए इस मौके पर प्रधानाचार्य विनीत जैन भारतीय किसान संघ की चित्तौड़ प्रांत के युवा प्रमुख कालूराम कुमावत, रामस्वरूप खटीक, कालूराम रेगर, मोहनलाल प्रजापत सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी l