बघेरा: एक शाम शीतला माता के नाम कार्यक्रम में नामी कलाकार और डांसर करेंगे शिरकत

बघेरा 19 मार्च (केकड़ी पत्रिका) कस्बे में शीतला नवयुवक मंडल बघेरा द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी शीतला सप्तमी के उपलक्ष में एक शाम शीतला माताजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन शिव गली नाथ मोहल्ला स्थित शीतला माता मंदिर पर गुरुवार 20 मार्च को किया जाएगा।
इस विशाल आयोजन में पंकज म्यूजिकल ग्रुप नैनवा के सुप्रसिद्ध भजन गायक कैलाश गुर्जर, सहण,सिंगर डीजे किंग निलेश माली,नैनवा और डांसर मुस्कान रंगीली,प्रिया रंगीली शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक झाकियां होगी।

