आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं कल से होगी शुरू

Oplus_131072
सावर 19 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 वीं बोर्ड की परीक्षा 2025 की परीक्षाएं 20 मार्च से प्रारंभ होगी|
गोरधा: ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोरधा प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, पुष्कर राज परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार रेगर ने बताया कि परीक्षा केंद्र गोरधा पर 53 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे । परीक्षा प्रभारी चेतन कुमार रेगर ने बताया कि गोरधा स्कूल में आठवीं बोर्ड के एक छात्र संजय कुमार मीणा दृष्टि दोष होने के कारण परीक्षा का समय 5:20 तक रहेगा।
पिपलाज : ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल में गुरूवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित होगी| जिसमें आठवीं बोर्ड की परीक्षा में 79 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे|
मेहरूकला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरूकला परीक्षा केंद्र पर 98 छात्र छात्र परीक्षा देंगे|प्रधानाचार्य पी, ई ई ओ जगदीश प्रसाद नोगिया परीक्षा प्रभारी दिलीप गुर्जर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेहरूकला 33 संस्कृत स्कूल मेहरूकला 14 बालिका स्कूल मेहरूकला 46 प्राइवेट स्कूल 3 वंदे मातरम प्राइवेट स्कूल 2 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे|
बिसुदनी : ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव बिसुदनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी में 86 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे| प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद मीणा परीक्षा प्रभारी घनश्याम कुमावत ने बताया कि आठवीं की बोर्ड की परीक्षा में 86 छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे |
पहले दिन आठवीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर होगा| समय 2 बजे से 4 बजकर 30 मिनट तक होगा| ओर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसुदनी स्कूल में आठवीं बोर्ड में एक छात्र अजय गुर्जर विकलांग होने के कारण परीक्षा का समय 5:20 तक रहेगा 5:20 तक रहेगा| यह जानकारी परीक्षा प्रभारी घनश्याम कुमावत ने दी गई है|