नायकी ग्राम पंचायत में तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर आज से शुरू

Oplus_131072
केकड़ी 17 मार्च ,(केकड़ी पत्रिका) निकटवर्ती ग्राम पंचायत नायकी मुख्यालय पर तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर आज से प्रारंभ हो गया है। इस शिविर में किसानों की एग्रीस्टैक रजिस्ट्री प्रक्रिया को अपडेट किया जाएगा।शिविर में भाग लेने वाले किसानों को अपने आधार कार्ड, भूमि संबंधित दस्तावेजों की नकल और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लाना आवश्यक होगा।
पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से एग्रीस्टैक पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जाएगी।यह शिविर तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें किसानों को अपने कृषि संबंधित दस्तावेजों को अद्यतन करने का अवसर मिलेगा। प्रशासन ने सभी किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने की अपील की है।